इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- ग्राम खुड़ीसर में सोमवार देर शाम एक मकान की पहली मंजिल की छत के तीन फीट ऊंचाई पर लगी शटरिंग टूटने से मजदूर की एक मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ठेकेदार और अन्य मजदूर घटना स्थल से भाग गए, जिससे परिजनों में आक्रोश देखने को मिला। थाने में ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया है। देसराज के मकान की पहली मंजिल के ऊपर तीन फीट की ऊंचाई पर शटरिंग लगाई गई थी। बुलाकीपुर निवासी 50 वर्षीय जयमान पुत्र महावीर सिंह बीते कई वर्षों से लेंटर डालने वाली मशीन पर मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। सोमवार को मजदूरी करने खुड़ीसर गांव पहुंचे थे। करीब 10 बोरी सीमेंट का लेंटर डाला जा चुका था, तभी मशीन में अचानक तेज कंपन शुरू हो गया। शटरिंग को ...