इटावा औरैया, अगस्त 28 -- उपायुक्त प्रशासन राज्य करअरूण सिंह ने बताया कि गुरुवार को व्यापार बन्धु की बैठक अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर इटावा जोन एचपी राव दीक्षित की अध्यक्षता में अटल सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में विभाग की ओर से संयुक्त आयुक्त कार्यपालक राज्य कर संतोष कुमार वर्मा, अरूण सिंह उपायुक्त प्रशासन राज्य कर व पीयूष गौतम राज्य कर अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में व्यापारियों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का यथोचित निराकरण करने पर चर्चा हुयीं। कुछ लिखित में प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये, जिसके निराकरण के लिये शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। व्यापार बन्धु की ओर से आलोक दीक्षित, सदाशिव श्रीवास्तव, रिंकू यादव, डा. महेश चन्द्र कुशवाह, सर्वेश सिंह चौहान, डा. हरिशंकर पटेल, जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, संतोष चौहान, रूपेन्द्र सिंह चौहान, गोरखनाथ वर्मा,...