इटावा औरैया, मई 4 -- थाना क्षेत्र के महेवा में दुकान पर बैठे व्यापारी सहित तीन लोगो को गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। शीतल चंद्र गुप्ता ने थाने में तहरीर दी थी। बताया था कि बेटे और भतीजे के साथ महेवा स्थित सब्जी मंडी में दुकान पर बैठे थे। तभी सक्षम यादव, पंकज यादव, प्रिन्स यादव, सूरज यादव, प्रदीप यादव निवासी महेवा के अलावा निखिल यादव निवासी ग्राम सुरायदा थाना अजीतमल औरैया हमला कर दिया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...