इटावा औरैया, जनवरी 16 -- इटावा उद्योग व्यापार मंडल ने वित्त मंत्री को संबोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में बजट 2026 में व्यापारियों को राहत देने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष अनंत प्रताप अग्रवाल के निर्देशन में कलेक्ट्रेट पहुंचे व्यापारियों ने ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि 12वें आम बजट में व्यापारियों के साथ आम जनता को भी राहत मिलनी चाहिए। इसके लिए बजट में आय सीमा की छूट 12 लाख रुपए की जाए। रजिस्टर्ड व्यापारियों व उद्यमियों को बैंक से व्यापार में बढ़ोतरी के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लिमिट बनवाने में 30 लाख रुपए तक की राशि पर किसी प्रकार की संपत्ति बंधक की गारंटी से राहत दी जाए और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ऋण सीमा 30 लाख रुपए की जाए। रजिस्टर्ड व्यापारियों को देवीय आपदा,, आंदोलन कारियों द्वारा आगजनी के शिकार दुकानदा...