इटावा औरैया, जनवरी 6 -- ग्राम पंचायत सिसहाट के ग्रामीणों ने मतदाता सूची से नाम काटे जाने को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम कुमार सत्यम जीत को प्रार्थना पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना किसी जांच-पड़ताल के संबंधित अधिकारियों की कथित मिलीभगत से ग्राम पंचायत सिसहाट के अनेक मतदाताओं के नाम ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट से हटाकर नगर पालिका परिषद जसवंतनगर की मतदाता सूची में जोड़ने की साजिश की जा रही है, जबकि वे अपने नाम ग्राम पंचायत की सूची में ही बनाए रखना चाहते हैं। शिकायतकर्ताओं में शैलेन्द्र, हनुमंत सिंह, सुधीर, सामंत, संजो देवी, सत्यम, कमलेश कुमारी, राजवीर, रूप किशोर, दीपक कुमार, नेहा, भूरी देवी, सुरेंद्र, विनोद, अनिल कुमार सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वे लंबे समय से ग्राम पंचायत सिसहाट के स्थायी निवासी हैं ...