इटावा औरैया, सितम्बर 8 -- पाली रोड पर रविवार सुबह तेज रफ्तार वैन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। घमुरिया गांव निवासी दीपक और अंकित पेट्रोल लेकर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। टक्कर से दोनों युवक खंदक में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वैन ड्राइवर मौके से फरार हो गया, पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...