इटावा औरैया, अप्रैल 24 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी पर डायरिया से पीड़ित वृद्ध महिला को इलाज न मिलने के मामले में यहां के अधीक्षक को हटाया गया है। उनके स्थान पर नये अधीक्षक की तैनाती की भी गई है। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने इस मामले को गंभीरता से लिया था और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई थी। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी यह प्रकरण काफी छाया रहा था। 14 अप्रैल को बढपुरा ब्लॉक के उदी गांव के रहने वाले 74 वर्षीय जगदीश जब अपनी 71 वर्षीय पत्नी लाली जो डायरिया से पीढ़ित थी जब उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी पहुंचे थे। उन्हें इलाज नहीं मिला था बल्कि यहां के डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। इतना ही नहीं वृद्ध जगदीश से कहा गया था कि एंबुलेंस को फोन करके बुला लें लेकिन वृद्ध दंपति के पास मोबाइल भी नहीं ...