इटावा औरैया, अक्टूबर 23 -- बकेवर(इटावा), संवाददाता। महेवा कस्बे में गुरुवार सुबह एक वृद्ध का शव खेतों के पास पेड़ से लटका मिला। मृतक औरैया का रहने वाला था और इन दिनों अपनी बेटी के घर महेवा में रह रहा था। औरैया के थाना सहायल में फकीरे का पुर्वा निवासी 60 वर्षीय ओमकार पुत्र सुमेर सिंह कुछ समय से अपनी बेटी उपासना पत्नी रवि दोहरे के यहां महेवा कस्बे में रह रहे थे। दामाद रवि ने बताया कि बुधवार शाम को ससुर खाना खाने के बाद टहलने निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चला। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि राम जानकी मंदिर के पास सैयद चबूतरे के पास स्थित पीपल के पेड़ पर ओमकार का शव कमीज से बने फंदे से लटका मिला है। सूचना पर थानाध्यक्ष विपिन मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को नीचे उतरवाकर ...