इटावा औरैया, मई 12 -- पछायगांव थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव में रविवार देर रात वृद्ध के सगे भाई और उसके बेटे ने पारिवारिक विवाद में पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जैतपुरा के रहने वाले रामदीन को पारिवारिक विवाद के चलते उनके बेटे सुरेश व सगे भाई इंद्रजीत ने रविवार रात 11 बजे मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों पुलिस को दी और घायला को जिला अस्पताल ले गए। प्रभारी निरीक्षक शशांक राजपूत ने बताया कि इस मामले में रामदीन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...