इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय जन शिक्षण संस्थान ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम में जागरूकता अभियान चलाया। इसमें एड्स को लेकर जागरुक किया गया। संस्थान के निदेशक रवीन्द्र चौहान के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में वृद्धाश्रम की मैनेजर रीतू यादव ने बताया कि एडस का वायरस शरीर को कमजोर करता है। एक के बाद एक अनेक बीमारियों से मनुष्य ग्रसित होने लगता है। शुरुआती स्टेज में इस बीमारी का इलाज किया जाए तो इस बीमारी से बचा जा सकता है, अंतिम सीढ़ी में इस बीमारी का इलाज नहीं होता। मेडीकल छात्र जितेंद्र ने बताया कि जब यह वायरस शरीर में प्रवेश करता है, उसके कुछ ही समय बाद कुछ संकेत देखने को मिलते हैं। शुरुआत में तेज बुखार, शरीर में पसीना आना, थकान, उल्टी, दस्त, शरीर में खुजली जैसे लक्षण संक्रमित व्यक्ति में देखने को ...