इटावा औरैया, अगस्त 16 -- इटावा। वन महोत्सव के तहत वन विभाग के सहयोग से भूमिजा फाउंडेशन की ओर से भरथना में वृक्ष भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को पौधे वितरित किए गए तथा इन पौधों को सुरक्षित स्थान पर लगाने की अपील की गई। भूमिजा फाउंडेशन की ओर से रविंद्र चौहान ने वृक्षों का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि पौधा लगाने से भी ज्यादा जरूरी यह है कि लगाए गए पौधे की पूरी हिफाजत की जाए, जब तक कि वह बड़ा ना हो जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें स्वयं पौधे लगाकर दूसरों को भी जागरूक करना है और पौधों की पूरी हिफाजत भी करनी है। उन्होंने कहा कि लोगों को वृक्षों का महत्व बताने और पौधों की सुरक्षा करने के लिए जागरूकता का एक अभियान चलाया जाएगा। पौधे को समय से खाद पानी भी देते रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...