इटावा औरैया, जुलाई 19 -- विकासखंड सभागार में ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के चुनाव में संजीव श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। चुनाव एडीओ आईएसबी महेश राजपूत की देखरेख में संपन्न हुआ। संगठन के चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर आनंदकंद, महामंत्री पद पर विवेक तिवारी, कोषाध्यक्ष पद पर अजय पाल, संगठन मंत्री पद पर हेमंत कुमार एवं सुषमा यादव को चुना गया। इसी प्रकार अवनीश कुमार एवं रजनीश कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया गया है जबकि पूजा भदौरिया को ऑडिटर तथा राहुल श्रीवास्तव को जिला प्रतिनिधि चुना गया है। इस दौरान एडी ओ कृषि बलवीर सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। चुनाव के बाद अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...