इटावा औरैया, जून 1 -- तंबाकू का धीमा जहर है इसके सेवन से शरीर कई तरह के रोगों से ग्रस्त हो जाता है जो अकाल मौत का सबब बनता है। हम सभी को अपने बच्चों को ऐसे संस्कार देने चाहिए जिससे वे हर तरह के नशे से दूर रहें। यह बात विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को चौधरी सुघर सिंह नर्सिंग कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के अध्यक्षीय संबोधन में अपर जिला जज रूपेन्द्र सिंह टोंगर ने कही। उन्होंने नशा को भगवान श्रीराम और रावण के प्रसंग से जोड़ते हुए सभी को नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया। सीओ आयुषी सिंह ने कहा तंबाकू सेवन करने वाले युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को तंबाकू से दूर रहने का संकल्प कराया। इस वर्ष की थीम "नशा मुक्त भारत" को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में तंबाकू के दुष्प्र...