इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- आग बरसती गर्मी के मौसम में विश्व कल्याण की कामना को लेकर मोनी संत द्वारा चारों ओर धूनी लगाकर धूप में बैठकर 61 दिवसीय तपस्या की जा रही है जो क्षेत्र कौतूहल का विषय बन गई है। क्षेत्र में दिलीपनगर गांव में कंकणेश्वर महादेव मंदिर आश्रम का है जहां एक सप्ताह से एक संत खुले आसमान के नीचे सूर्य की तपिश में बैठकर अपने चारों ओर लकड़ी व ओपलों से धूनी जलाकर साधना कर रहे हैं। बाबा साधना क्यों कर रहे हैं। इस आश्रम के संत मनोजानंद ने बताया कि बकेवर क्षेत्र के सुनवर्षा गांव के बृजेश ने डेढ़ दशक पहले मोह माया का त्याग करके बृजेशानंद बनकर संन्यास ग्रहण किया, हठयोग तप के तहत मौन धारण करके इस आश्रम में रहकर तप करने लगे। कड़ाके की सर्दी में जल स्नान तप किया। अब भीषण गर्मी में पंच अग्नि तप प्रारम्भ कर दिया। 61 दिन का अग्नि तपस्या विश्...