इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में जनरल मेडिसिन विभाग की ओर से ओपीडी परिसर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. डॉ. रमाकांत यादव ने कहा कि सही जानकारी और नियमित जांच से एड्स उन्मूलन के वैश्विक प्रयासों को मजबूती मिलती है। संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ. आदेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में संचालित एआरटी केंद्र एचआईवी व एड्स से पीड़ित लोगों को परामर्श, देखभाल और मुफ्त दवाओं की सुविधा उपलब्ध कराता है। यहां एंटी-रेट्रोवायरल दवाओं का संयोजन देकर मरीजों में वायरस की वृद्धि को नियंत्रित किया जाता है। जनरल मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि सुरक्षित यौन संबंध, कंडोम का उपयोग, सुइयों को साझा न करना, समय-समय पर एचआईवी जांच कराना और जोखिम की स्थिति में च...