इटावा औरैया, जनवरी 10 -- गांव लुधियानी मंडल में शनिवार को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम बाग आश्रम के महंत स्वामी नित्यानंद दास महाराज ने की। सम्मेलन के मुख्य वक्ता यशवीर, विभाग प्रचारक रहे। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की भावना हिंदू दर्शन की मूल विशेषता है तथा समाज को जाति-पात से ऊपर उठकर संगठित होने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख नागेश्वर राव ने समापन उद्बोधन में राष्ट्रभाव से ओत-प्रोत काव्य पंक्तियाँ प्रस्तुत कीं तथा वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...