इटावा औरैया, जनवरी 12 -- स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर युवा समिति की ओर से स्वामी जी की प्रतिमा पर आयोजित कार्यक्रम में उनका स्मरण किया गया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया गया। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने इन युवाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर कवि डा. राजीव राज व रोहित चौधरी, डा. अनुराग दुबे, डा.शिवओम वर्मा, प्रशांत तिवारी, चित्रा परिहार और जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव को प्रतीक चिन्ह देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सदर विधायक ने कहा कि हम सभी को स्वामी विवेकानंद के आदर्श से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक युवा समिति के अध्यक्ष निशांत तिवारी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में पंकज चौहान,अंबुज दीक्षित,अच्युत कृष्ण मिश्रा, अनूप दीक...