इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- श्री जवाहर इंटर कॉलेज में विधिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य एस के चतुर्वेदी ने कहा कि आप लोग अपने विधिक अधिकारों को पहचानिए जिससे शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंच सके। प्राविधिक स्वयंसेवक व अधिकार मित्र अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि आज ही के दिन 1987 में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के द्वारा किया गया था इसलिए इस दिन को विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। गोष्ठी में विनय कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार, संदीप कुमार, भवतेश त्रिपाठी, कृष्णा, अभिषेक, भूपेंद्र, आमोद पाल, कुलदीप, आशीष, अतुल, सुनीता, नीतू, प्रियंका, विनीता, सुमन सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रह...