इटावा औरैया, अप्रैल 27 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कुरसेना में दो जगह किया गया। जाहर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरसेना में आयोजित जागरूकता शिविर में बाल संरक्षण समिति सदस्य प्रेम कुमार शाक्य ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित अन्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। शिविर संयोजक पीएलवी ऋषभ पाठक व नीरज ने शिक्षा का अधिकार आदि जानकारी देकर तथा आंतरिक शिकायत समिति का गठन भी किया। पंचायत घर कुरसेना में पीएलवी राजेन्द्र यादव ने बताया कि 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। जिसमें सुलह समझौतों के माध्यम से वाद का निस्तारण कराया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...