इटावा औरैया, जून 3 -- महिला ने मकान की धनराशि दी और बैनामा कराया। लेकिन अब बैंक से नोटिस भेजा गया कि उसके मकान पर लोन है। परेशान महिला ने अधिकारियों से गुहार लगायी है। मलाजनी निवासी शारदा देवी ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने उसे 1080 वर्ग मीटर का मकान 16 मार्च 2024 को बेंचा। जिसके लिए महिला ने पूरी रकम का भुगतान कर बैनामा करा लिया। लेकिन कुछ समय बाद शारदा देवी को उस समय बड़ा झटका लगा जब उन्हें एक बैंक से नीलामी का नोटिस मिला। जिसमें पता चला कि मकान बेचने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी ने वर्ष 2023 में पहले से आधार हाउसिंग फाइनेंस से छह लाख 84 हजार 214 का होम लोन ले रखा था। बैंक से भेजे गए नोटिस में बताया गया कि अब यह राशि बढ़कर सात लाख 84 हजार 932 हो गई है, और 60 दिनों में भुगतान नहीं होने पर मकान की नीलामी की जाएगी। शारदा देवी का कहना है कि ...