इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। संविधान दिवस पर इन विद्यालयों में सुबह प्रार्थना सभा में संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया जाएगा और संविधान की शपथ ली जाएगी। इसके साथ ही यदि मैं संविधान निर्माता होता, विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा। चित्रकला प्रतियोगिता भी होगी इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने सभी विद्यालयों की प्रधानाचार्यो से संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...