इटावा औरैया, जनवरी 4 -- सैफई में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ कलमकार शिवाय के नए गाने ब्लैक सुंदरी की शूटिंग 9 जनवरी से शुरू होने जा रही है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से सैफई को संगीत और कला के अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान मिलने की उम्मीद है। यह पहली बार है जब इटावा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस तरह का अंतरराष्ट्रीय सहयोग देखने को मिलेगा। इस गाने में अफ़्रीकी कलाकार वीजी स्कॉट और सारा अलादे मुख्य भूमिका में होंगे। गाने का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं है, बल्कि विविधता और ब्लैक ब्यूटी के सौंदर्य का सम्मान करना भी है। कलमकार शिवाय ने इस गीत को लिखा और कम्पोज़ किया है। अफ़्रो-हाउस बीट पर तैयार किए गए इस गीत में संगीत में एक नई ताजगी और अनोखी शैली देखने को मिलेगी। साथ ही यह पश्चिमी धारणाओं को चुनौती देता है, जो अक्सर ब्लैक कलर या ब्लैक ब्यूटी ...