इटावा औरैया, मई 23 -- कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर बिजौली के पास गुरुवार दोपहर एक कार ने सड़क किनारे खड़े दो डाक विभाग के दो ग्रामीण डाक सेवक व उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई, जबकि तीसरा साथी बाल-बाल बच गया। कार में विदेशी सवार थे। स्कूटी में टक्कर मारती हुई कार करीब पचास मीटर घिसटती हुई सड़क किनारे खेत में जा पलटी। कार पलटने से घायल हुए तीन रसियन यात्रियों को पुलिस और राहगीरों ने बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। सिविल लाइन इंजीनियरिंग कालेज कैंपस में रहने वाले 24 वर्षीय अतुल शाक्य पुत्र मनमोहन शाक्य, औरैया थाना सहार उम्मेदपुर की 24 वर्षीय संगम गौतम पुत्री वेदप्रकाश व जसवंतनगर के नगला भगवंत के रहने वाले प्रशांत पुत्र रामपाल गुरुवार को भरथना पोस्ट ऑफिस मीटिंग में गए थे। दोपहर करीब ढाई बकेवर होकर स्कूटी से लौट रहे...