इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- इटावा, संवाददाता। विश्व विज्ञान दिवस पर सनातन धर्म इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। जिला विज्ञान क्लब के समन्वय डा. मुकेश यादव ने कहा कि विज्ञान का प्रयोग सकारात्मक परिवर्तन के लिए किया जाना चाहिए, जिससे शांति और सद्भाव बने। उन्होंने कहा कि विज्ञान विनाश के लिए नहीं बल्कि निर्माण के लिए है। डॉ मुकेश यादव ने कहा कि विज्ञान के माध्यम से जहां एक ओर अति आधुनिक हथियारों का निर्माण किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर शांतिपूर्ण कार्यों के लिए भी वैज्ञानिक प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। हम सभी का पूरा प्रयास है कि विज्ञान मानव के लिए विनाशकारी ना हो, बल्कि सकारात्मक कार्य इसके माध्यम से किए जाएं। सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने छात्र-छात्राओं को व...