इटावा औरैया, जुलाई 22 -- बिजली चोरी की रोकथाम के लिए बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत मंगलवार को विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार मोनोब्लॉक मोटर और दो घरेलू कटिया पकड़ी हैं। इस संबंध में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। एसडीओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि विजिलेंस टीम ने क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापा मारा इस दौरान गोरादयालपुर के नृपेंद्र और कटिया के रहने वाले गंभीर के घरों में घरेलू बिजली आपूर्ति के लिए अवैध कटिया लगी पाई गई। वहीं बरुआ गांव में शैलेश, नीवसर्द गांव में बीरेंद्र व छविनाथ, और पोपीनगला गांव में सत्यपाल को खेतों में चोरी से मोनोब्लॉक मोटर चलाते हुए पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ बिजली चोरी अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है साथ ही मौके पर अवैध...