इटावा औरैया, मई 1 -- विकास भवन स्थित कार्यालयों का सुबह औचक निरीक्षण किया गया तो कई अधिकारी व कर्मचारी गैर हाजिर मिले।मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा तथा एक दिन का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए गए हैं।इससे हड़कंप मचा हुआ है। सहायक अभियंता लधु सिचाई सहित उनके कार्यालय के 8 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। इस तरह जिला कृषि अधिकारी सहित उनके कार्यालय के 7 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। सुबह सवा दस बजे किए गए सीडीओ के निरीक्षण में जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद उपस्थित थे। कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया जिसमें अशोक कुमार गोयल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कर कार्यलय में अनुपस्थित मिले। किसी भी कार्मिक के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने के उपरान्त कार्या...