इटावा औरैया, जनवरी 20 -- भूमि विकास बैंक के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता के नेतृत्व में यह नामांकन पत्र भरे गए। बढ़पुरा ब्लॉक में भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि पद पर विशम्भर सिंह, भर्थना विधानसभा के भर्थना ब्लॉक में प्रतिनिधि पद के लिए महेंद्र सिंह, चकरनगर ब्लॉक में प्रतिनिधि पद के लिए अंगद सिंह और सैफई ब्लॉक में प्रतिनिधि पद के लिए सुमेर सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने बताया कि भूमि विकास बैंक अध्यक्ष पद के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया में सोमवार को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था। मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 22 जनवरी तक चलेगी। 27 जनवरी को मतदान होगा। नामांकन के बाद समर्थकों में उत्साह का माहौल ...