इटावा औरैया, दिसम्बर 9 -- इटावा महोत्सव के विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों के सरकारी स्टाल लगाए गए है। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग का भी स्टॉल लगाया गया है, इसमें प्राथमिक विद्यालय सूखाताल विकास खंड बढ़पुरा और उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुरा विकास खंड बढ़पुरा के विद्यालयों के मॉडल लगाए गए है। इसके साथ साथ विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। जिसका उद्घाटन प्रभारी बीएसए उदय राज ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र कुमार डीसी प्रशिक्षण, अजय श्रीवास्तव लेखाकार, रमेश चन्द्र राजपूत प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सूखाताल, कुलदीप कुमार सहायक अध्यापक पी.एम. श्री कम्पोजिट विद्यालय पटियायत ताखा, अनिल कुमार, पूजा राजपूत, परशुराम सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय रायपुरा, कुलदीप कुमार, भुवनेश सिंह, नीतेश कुमार मौजूद रहे। ...