इटावा औरैया, अप्रैल 9 -- विकासखंड बसरेहर कार्यालय में आने वाले क्षेत्रीय ग्रामीणों के लिए पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है। यहां लगाए गए सरकारी इंडिया मार्का तीन हैंडपंप में से एक खराब है। जबकि यहां लगे वाटर कूलर भी बंद पड़े है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में लोगों कों बोतलबंद पानी खरीद कर पीना पड़ता है। बसरेहर विकास खंड क्षेत्र की जनसंख्या 17413 है जनता कों ब्लॉक कार्यालय, सीएचसी और सरकारी कार्यालय में ही यदि शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं होगा तों ब्लॉक वब ग्रामीण क्षेत्र की दशा का अंदाजा लगाया जा सकता है। ब्लॉक परिसर में बैठने वाले अधिकारी और कर्मचारी अपने पानी पीने के लिए आरो प्लांट से कैंपर मंगा लेते हैं लेकिन क्षेत्रीय जनता अपनी समस्याओं के लिए अगर खंड विकास कार्यालय परिसर में पहुंचते हैं तो उनको पानी पीने के लिए भारी समस्या बनी रहती है। खंड विकास ...