इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति प्रो. डा. अजय सिंह ने लखनऊ में चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित हेल्थ कॉन्क्लेव- विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल सेक्टर के भविष्य को मजबूत बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कुलपति ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा संस्थानों, शोध प्रयोगशालाओं और उद्योग जगत के बीच समन्वय बढ़ाकर फार्मा रिसर्च तथा इनोवेशन के क्षेत्र में यूपी बड़ी छलांग लगा सकता है। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक, उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर और सहयोगात्मक शोध कार्यों से उत्तर प्रदेश देश का प्रमुख फार्मा इनोवेशन हब बनने की क्षमता रखता है। उन्होंने सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल स्वास्थ्य त...