इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- विकसित भारत बिल्डकॉन के अंतर्गत में राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें इस संबंध में किए जाने वाला सजीव प्रसारण भी दिखाया गया और पूरी जानकारी दी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि सरकार छात्रों के हित में लगातार कार्य कर रही है। यह देश का सबसे बड़ा छात्र इन्नोवेशन मिशन है। उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। विकसित भारत बिल्डकान के कार्यक्रम में स्कूलों में तीन से लेकर पांच छात्रों की टीम बनाई गई है और इसमें सुझाव लिए गए। खास बात यह है कि एक स्कूल से कितनी भी टीमें भाग ले सकती हैं। विजेता टीमों को पुरस्कार भी दिया जाएगा। ...