इटावा औरैया, अप्रैल 18 -- बसरेहर पुलिस ने वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की गईं आठ बाइक बरामद की गई हैं। इनमें से एक आरोपित के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। बसरेहर थाना प्रभारी सौरभ सिंह शुक्रवार सुबह पुलिस टीम के साथ बसगंवा नहर पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी राहिन की ओर से दो बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे। पुलिस ने दोनों को दौड़ा कर पकड़ लिया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया पकड़े गए आरोपी सैफई थाना क्षेत्र के खुशालपुर गांव का शिवम व भरथना के ढकपुरा गांव का रहने वाला ध्रुव उर्फ प्रवीन है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बसगंवा नहर पुल के पास खंडहर स्थानों से छह बाइक बरामद कीं। इनके नंबर और पहचान करने पर चार बाइक स्वामियों ...