इटावा औरैया, अगस्त 28 -- औरैया के थाना विधूना में फकीरे का पुरवा निवासी 40 वर्षीय अरुण पुत्र रामबाबू और 32 वर्षीय रवि पुत्र हेतराम गुरुवार को बाइक से बलरई आ रहे थे। ग्राम नगला विशुन की ठार के पास ऊंची पुलिया पर किसी तेज रफ्तार वाहन से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों को गंभीर चोटें आईं और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को प्राइवेट वाहन से सीएचसी भेजा। वहां डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ट्रेनी सीओ अभय कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक और अन्य सामान घायलों के रिश्तेदार विनोद निवासी नगला विशुन, बलरई के सुपुर्द किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...