इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- उझियानी गांव स्थित हवाई पट्टी रोड पर रविवार शाम तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। नगला कहरी निवासी 25 वर्षीय प्रवीन कुमार पुत्र राकेश कुमार की पत्नी पिंकी अपने मायके बिहार गई हुई थी। वह रविवार रात करीब 10 बजे ट्रेन से वापस पहुंचने वाली थी। अपनी पत्नी को लेने के लिए प्रवीन अपने साथी नीरज के साथ बाइक से सैफई की ओर निकला था। इसी दौरान शाम करीब साढ़े छह बजे उझियानी गांव के पास हवाई पट्टी रोड पर तेज रफ्तार में आए तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर कई फीट दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दूसरा मृतक नीरज कुमार पुत्र रामनरेश मूल रूप से नगला घासी थाना किशनी मैनपु...