इटावा औरैया, अप्रैल 10 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार देर रात सवारी वाहन का इंतजार कर रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे की जानकारी मिलने पर युवक के परिवार में कोहराम मच गया। फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के शिव कॉलोनी के रहने वाले 32 वर्षीय चंदन पुत्र सियाराम बकेवर में पानी के प्लांट पर काम करता था। बुधवार देर रात प्लांट से चंदन घर लौट रहा था। मनियामऊ गांव के पास हाईवे पर वह सवारी वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, पेट्रोलिंग कर रही पुलिस वहां से निकली तो उसने चंदन के शव पड़ा देखा। चंदन के पास से मिले मोबाइल से उसके परिवार वालों को सूचना दी गई। चंदन की दो साल पहले शादी हुई थी, उसके एक छह माह का बेटा...