इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- कस्बा में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ने की वारदात में शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से प्राप्त सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह करीब पांच बजे के आसपास सफेद कार में सवार दो युवक कई स्थानों पर रुके और खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ते हुए आगे बढ़ गए। जब एक दुकान का कर्मचारी उन्हें रोकने पहुंचा तो आरोपियों ने धमकी देकर उसे भगा दिया और वाहन तेज गति से आगे बढ़ गया। वारदात अस्पताल गेट नंबर चार, मेडिकल कॉलेज क्षेत्र, राजस्थानी मार्केट, प्रोफेसर मार्केट, पीजीआई चौराहा और अमरसीपुर इलाके में हुई। तहरीर में जिन वाहनों का प्रकार दर्ज है, नौ वाहन वाहन शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया कि कार आ...