इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- राजकीय हाई स्कूल हरचंदपुर सैफई वार्षिकोत्सव मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने लोकगीत व नाटक का मंचन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की झांकी, बालिकाओं का नाटक आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। आईसीटी लैब इंचार्ज सूरज कुमार ने डिजिटल शिक्षण विधि से लर्निंग गतिविधियों को छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर साझा किया। डा. भीमराव अंबेडकर कृषि महाविद्यालय के मनीष सहाय ने छात्र-छात्राओं को शैक्षिक विकास की दिशा में उपलब्धियां पाने के लिए प्रेरित किया। शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र कुमार यादव व एडीआईओएस डा. मुकेश यादव ने दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती पूजन से किया। प्रभारी प्रधानाचार्य डा. सर्वेश कुमार ने विद्यालय की प्रगति की जानकारी दी। संचालक अभिषेक बाजपेई व पूर्णि...