इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- जिला प्रदर्शनी एवं पशुमेला समिति के कार्यकारिणी सदस्यों ने दुकानों के ले आउट परिवर्तन को लेकर नाराजगी जतायी है। कार्यकारिणी सदस्यों का कहना है कि नियमावली के अनुसार किसी भी प्रकार के बड़े परिवर्तन से पहले कार्यकारिणी समिति की स्वीकृति अनिवार्य है, लेकिन इसके बावजूद न तो समिति के सदस्यों को उसकी जानकारी दी गई और न ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने इसको लेकर नियमों के तहत कोई कार्यवाही की। बल्कि शनिवार को जब कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य एडीएम न्यायिक व महासचिव कों ज्ञापन देने पहुंचे तो उन्होंने लेने से इंकार कर दिया। जो वरिष्ठ कार्य सदस्यों का अपमान है, ऐसे में कार्यकारिणी सदस्यों ने रविवार को आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह से दूरी बनाने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ सदस्य शांति स्वरूप पाठक का कहना है कि इटावा नुमाइश एक नाग...