इटावा औरैया, दिसम्बर 11 -- इटावा सफारी पार्क में वन्यजीव रेस्क्यू पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, चंबल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी प्रभाग एवं इटावा सफारी पार्क के 69 वन कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सफारी के डायरेक्टर अनिल पटेल ने दीप प्रज्वलित करके किया उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य वन्यजीवों के रेस्क्यू के बारे में कर्मियों को अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराकर उनकी क्षमता को और विकसित करना है। उप निदेशक डॉ विनय कुमार सिंह ने सरीसृपों , उनके रेस्क्यू से संबंधित जानकारी साझा की गई। बायोलॉजिस्ट बीएन सिंह, डा रॉबिन यादव ने भी इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्त...