इटावा औरैया, जुलाई 19 -- घर के बाहर टीन शेड में लगे लोहे के पाइप में उतरे करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहरामच मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कस्वा के मोहल्ला सती मंदिर मंडी रोड निवासी मिथलेश कुमार शनिवार सुबह करीब नौ बजे अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी बिजली के करंट की चपेट में आ गए। टीन शेड में लगे लोहे के पाइप में करंट उतर आने से वह बुरी तरह झुलस गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मिथलेश कुमार अपने घर में ही आटा चक्की चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। मृतक अपन...