इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- शकुंतला नगर निवासी रूबी ने थाना में एक शिकायती तहरीर देकर एक युवक पर लोन दिलाने के नाम पर 1 लाख 3 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। रूबी ने बताया कि ग्राम नगला बाबा निवासी युवक ने उन्हें फोन किया था। उसने खुद को लोन दिलाने वाला बताया और उन्हें अपनी बातों में फंसाकर लोन के लिए आवेदन करने को राजी कर लिया। कुछ दिनों बाद आरोपी ने रूबी को फिर फोन किया और बताया कि उनकी लोन फाइल पूरी हो गई है। उसने फाइल चार्ज के नाम पर पैसे की मांग की। उसने तीन बार में ऑनलाइन और नकद मिलाकर कुल 1 लाख 3 हजार रुपये आरोपी को दिए। पैसे लेने के बाद आरोपी अब उन्हें टाल रहा है और पैसे वापस नहीं कर रहा है। आरोपी ने धमकी दी और कहा कि पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...