इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- बढ़पुरा क्षेत्र के उदी-वाह रोड पर शुक्रवार दोपहर कुंडेश्वर गांव के पास पीआरवी 112 की कार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। हादसे में पीआरवी ड्राइवर रामगोपाल पुत्र रामेंद्र निवासी कानपुर देहात गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि सहयोगी आरक्षी रामरतन बाल-बाल बच गए। दोनों भटपुरा में आपसी विवाद कर रहे आरोपियों को थाने छोड़कर उदी चौराहा लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। रामगोपाल के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने लोडर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...