इटावा औरैया, मई 31 -- लोक माता रानी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा लगाने तथा सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के नाम आधुनिक सभागार का निर्माण कराने के साथ कई विकास कार्यों को स्वीकृत किए गए। ब्लॉक मुख्यालय पर शनिवार को ब्लॉक प्रमुख प्रीती यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई उसमें उपरोक्त निर्णय सर्वसम्मति से स्वीकृत किए गए। नारी शक्ति और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देते हुए ब्लॉक परिसर में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जो महिलाओं को सशक्तिकरण और सेवा भावना की प्रेरणा देगी। सपा संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के नाम पर ब्लॉक परिसर में आधुनिक सभागार के निर्माण का, क्षेत्र के 10 सार्वजनिक स्थलों पर वॉटर कूलर लगाने की योजना को भी हरी झंडी दी गई। सड़क सुविधा को बेहतर बनाने के लि...