इटावा औरैया, अक्टूबर 28 -- इटावा, संवाददाता। इटावा सफारी पार्क में अब शीशे से लेपर्ड के दीदार कराए जाने की तैयारी चल रही है । फिलहाल जाली के पीछे से लेपर्ड दिखाई देते हैं लेकिन अब इसमें शीशे लगाए जा रहे हैं ताकि सफारी में आने वाले पर्यटक बेहतर तरीके से लेपर्ड को देख सकें। शीशे लगाने का काम भी एक-दो दिन में शुरू हो जाएगा। अभी की व्यवस्था में जाली के पीछे से लेपर्ड के दीदार होते हैं जिसमें कभी-कभी कठिनाई आती है और लेपर्ड छिप जाते है । शीशे से इस समस्या का निदान हो जाएगा। इसके साथ ही लेपर्ड शावकों को खुले में छोड़े जाने की तैयारी भी अंतिम चरण में है । यह लेपर्ड शावक खुले में उछल कूद करते हुए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे ।अगले सप्ताह से सफारी में शीशे के अंदर से वयस्क लेपर्ड के दीदार और खुले में उछल कूद करते हुए लेपर्ड शावक के दीदार होने...