इटावा औरैया, सितम्बर 20 -- इटावा सफारी पार्क में अब पर्यटकों को टीले पर छलांगे लगाते हुए लेपर्ड भी देखने को मिलेंगे। इसकी तैयारी होने लगी है। वन विभाग के विभागाध्यक्ष ने इस संबंध में सफारी प्रशासन को निर्देश भी दे दिए हैं। शनिवार को इटावा पहुंचे प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी ने इटावा सफारी पार्क का निरीक्षण किया। वे लेपर्ड सफारी भी पहुंचे जहां उन्होंने लेपर्ड सफारी में स्वतंत्र विचरण कर रहे लेपर्ड और भालू की चहलकदमी देखकर खुशी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि लेपर्ड सफारी में लेपर्ड के लिए एक टीले के चारों तरफ मोट जैसी संरचना बनाकर लेपर्ड को खुले में रखने के लिए प्रोजेक्ट बनाया जाए,इससे पर्यटकों को और आकर्षक तरीके से लेपर्ड दिखाई देंगें। उन्होंने यह भी कहा कि सफारी की रंगाई पुताई कराई जाए। सफारी के डायरेक्टर डा. अनिल प...