इटावा औरैया, दिसम्बर 7 -- इटावा सफारी पार्क में जंगल के राजा को सर्दी से बचाने के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। ब्रीडिंग सेंटर और एनिमल हाउस में हीटर लगाए गए हैं। इससे तापमान को 13 से 14 डिग्री पर मेंटेंन रखा जाएगा जिससे जंगल के राजा को सर्दी ना सताए। इसके साथ ही लेपर्ड, हिरण और भालू को भी सर्दी से बचाने के इंतजाम किए गए हैं। इन वन्यजीवों के लिए सफारी में अलग अलग स्थानों पर चार दर्जन हीटर लगाए गए हैं। इसके साथ ही पुआल बिछाया गया है और खिड़कियों को भी बंद कर दिया गया है। इटावा सफारी पार्क में इस समय 19 शेर हैं। इन शेरों को सर्दी से बचाने के लिए कड़ाके की सर्दी शुरू होने से पहले ही इंतजाम कर दिए गए हैं। जिन स्थानों पर शेरों को रखा गया है वहां हीटर लगाए गए हैं। हीटर के माध्यम से तापमान को मेंटेन रखा जा रहा है। चार दर्जन हीटर शेरों, लैपर्ड और ...