इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर तीन दिन पहले हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसके तीन साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। फुलरई निवासी गणेश दुबे 22 नवंबर को गांव लौट रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार युवकों ने उनका पीछा किया और गांव के पास पहुंचकर रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने मारपीट कर उनके गले से लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की दो तोले की सोने की चैन लूट ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू की। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया मंगलवार दोपहर चेकिंग के दौरान जमुना बाग-धरवार मार्ग पर आरोपी प्रशांत निवासी बाजपेई नगर कस्बा भरथना को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया आरोपी औरैया में आबकारी विभाग में चतु...