इटावा औरैया, मई 23 -- वैदपुरा के सेंट्रल जेल वाले रास्ते पर अंडरपास में लूट की साजिश में खड़े चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीओ सैफई राम दवन मौर्य ने बताया इनकेपास से तीन तमंचे, छह कारतूस, एक चाकू, एक टॉर्च व एक कार बरामद हुई। चारों बदमाश मैनपुरी के रहने वाले हैं।करहल थाना के गंभीरा निवासी अंकित उर्फ शिवम, नगला बिहारी का आशीष, नगला दयाल का कुलदीप उर्फ मोनू व कुर्रा थाना के बहादुरपुर गांव का रहने वाला अभिषेक उर्फ गोलू है। आशीष यादव पर 15, अंकित उर्फ शिवम दुबे हत्या सहित छह, कुलदीप उर्फ मोनू पर छह और अभिषेक उर्फ गोलू के खिलाफ सात मामले दर्ज हैं। कार्रवाई के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...