इटावा औरैया, जनवरी 25 -- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की दिशा में अहम कदम उठाते हुए शनिवार से भूमि बैनामा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। कुदरैल मौजा के चित्तरपुरा निवासी श्यामवीर सिंह ने अपनी भूमि का बैनामा कर प्रक्रिया की शुरुआत की। करीब 91 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे कुदरैल के पास दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा जिससे क्षेत्रीय आवागमन सुगम होगा और विकास को गति मिलेगी परियोजना के तहत कुदरैल मौजा की लगभग 35 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। प्रशासन ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किसानों से सहमति के आधार पर बैनामा कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...