इटावा औरैया, अक्टूबर 31 -- लायन सफारी के निकट नाले में सरकारी दवाइयों का जखीरा मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया । जानकारी मिलते ही ड्रग इंस्पेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के चीफ फार्मासिस्ट मौके पर पहुंचे और दवाइयों की जांच पड़ताल की। जांच में सभी दवाइयां एक्सपायर मिली इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। हालांकि सीएमओ ने एसीएमओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। निर्माणाधीन केदारेश्वर मंदिर और लायन सफारी के बीच नाले में भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां पड़ी हुई थी इसकी सूचना किसी ने एडीएम को दी। उन्होंने तुरंत ही मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर नीलेश शर्मा को भेजा। ड्रग इंस्पेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी लेकिन सीएमओ के किसी मीटिंग में बाहर होने के कारण चीफ फार्मासिस्ट सुबोध चौहान पहुंचे। ड्रग इं...